एमएसएमई को विकास का इंजन बनाने में बैंक निभाएं अहम भूमिका: राष्ट्रपति

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को देश के विकास का इंजन बनाया जा सकता है और इसके लिए बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंकों से अपील की कि वे वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों, खासकर दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाएं।

राष्ट्रपति ने कहा कि जैसे-जैसे भारत की डिजिटल और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है, डिजिटल परिवर्तन और उद्यमिता को समर्थन देने में बैंकों की भागीदारी और भी आवश्यक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्ट-अप्स से लेकर स्मार्ट सिटी तक कई क्षेत्रों में बैंक सक्रिय योगदान देकर विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बन सकते हैं।