आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना, – जिला प्रशासन की अभिनव पहल ऊना सुपर-50 के अंतर्गत आज जिला ऊना के 13 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रवेश परीक्षा में जिला की 66 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 893 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस बारे जानकारी देते हुए डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने बताया कि ऊना सुपर 50 के तहत चयनित विद्यार्थियों को दो साल तक जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत इस वर्ष कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट को भी शामिल किया गया है।
इस परीक्षा को संपन्न करवाने में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया तथा परीक्षा के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी देने वाले सभी प्रधानाचार्यों व अध्यापकों का परीक्षा के सफल संचालन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।