आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला| जिला कांगड़ा में 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पोषण माह को सफल बनाने के लिए आज अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पोषण अभियान के उद्देश्यों और आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कुपोषण और एनीमिया की समस्या से निपटने के लिए सभी विभागों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान तभी सफल होगा जब समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह के दौरान उच्च शिक्षा संस्थानों में वाद-विवाद, मैराथन, पोषण क्विज और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, प्रारंभिक शिक्षा संस्थानों में ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ कार्यक्रम और नवचेतना के तहत नए शिक्षा कार्यक्रम लागू किए जाएंगे। इस बैठक में कुपोषण, बच्चों को कृमिनाशक दवाओं का वितरण, खाद्य लेबल पढ़ने और मिलावट से बचने जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई,और साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका बनाने का निर्णय लिया गया ताकि बच्चों में प्रकृति प्रेम और पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) अशोक कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सूद, जिला समन्वयक (पोषण अभियान) अखिल वर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।