आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला,
जिला कल्याण अधिकारी सुरेंद्र बिमटा ने आज यहां बताया कि सेवा सप्ताह अभियान के आरंभ के तहत जिला में विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविरों ,स्वास्थ्य चर्चा तथा योग सत्र का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला के सुन्नी, कालबोग, जुब्बल, रोहडू, महोरी, चैपाल, ननखड़ी, कुमारसैन, खलीनी, विकासनगर स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य वार्ताओं के दौरान वृद्धावस्था में स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक आहार एवं दिनचर्या के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाएं भी सिखाई गई। वरिष्ठ नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ इन कार्यक्रमों में भाग लिया तथा इन्हें अत्यधिक लाभप्रद बताया।
यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण हिमाचल प्रदेश विभाग के द्वारा जिला की विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं जिसमें हेल्प एज इंडिया शिमला, सीनियर सिटीजन फोरम, मानव कल्याण सेवा समिति चैपाल, संभव ठियोग, रिच ठियोग द्वारा आयोजित किया गया।