जोनल अस्पताल मंडी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। जोनल अस्पताल मंडी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं और उन्होंने फार्मासिस्टों की स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सभी चीफ फार्मेसी ऑफिसर और फार्मेसी अधिकारियों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु फार्मासिस्टों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश ठाकुर, एम.ओ.एच. डॉ. अरिंदम रॉय, डॉ. अरविन्द बहल, चीफ फार्मेसी ऑफिसर विनय चंदेल, हंस राज, टेक चंद, कमला सहित अन्य फार्मेसी अधिकारी उपस्थित रहे।