मणिमहेश यात्रा के कुप्रबंधन को सरकार और प्रशासन छुपाने में लगा : जयराम ठाकुर

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| शिमला से जारी एक बयान में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मणिमहेश यात्रा के दौरान आई प्राकृतिक आपदा और उसके बाद सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि श्रद्धालु केवल प्राकृतिक आपदा से ही नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही से भी बेहद परेशान हुए है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु पांच दिन तक फंसे रहे, लेकिन राहत व बचाव कार्य प्रभावी ढंग से नहीं चलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य की बजाय बिहार में चुनावी यात्रा में व्यस्त रहे और जब पूरे देश से आलोचना हुई, तब मजबूरी में चंबा पहुंचे। लेकिन वहां भी केवल औपचारिकता निभाकर लौट गए। उन्होंने कहा कि सरकार मणिमहेश यात्रा की त्रासदी से जुड़े कई तथ्यों को छिपा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोगों को पानी में बहते हुए देखा गया, लेकिन सरकार इन बातों से इनकार कर रही है। जयराम ठाकुर ने दावा किया कि प्रशासन पांच दिन तक प्रभावितों की सुध लेने तक नहीं पहुंचा, और लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर बाहर निकले है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिंदू आस्था की इस पवित्र यात्रा में सरकार की उदासीनता को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम ने सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है और उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के नाम पर चॉपर में चढ़ाने के लिए 75 हजार रुपये तक वसूले गए, जिससे यह साफ है कि कुछ लोगों ने आपदा को अवसर बना लिया। नेता प्रतिपक्ष ने एक मंत्री पर श्रद्धालुओं से असंवेदनशील व्यवहार करने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब लोगों ने सवाल उठाए तो मंत्री ने उल्टा उनसे पूछा कि उन्हें किसने बुलाया? उन्होंने सवाल किया कि क्या आपदा से त्रस्त लोगों से इसी तरह का व्यवहार होना चाहिए?

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा के स्थानीय निवासियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं को पूरा सहयोग दिया और ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा को सजीव किया, उन्होंने कहा कि चंबा के लोग देवदूत बनकर संकट में फंसे श्रद्धालुओं के लिए मददगार बने। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को शिमला जिला के फागू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने के आह्वान का समर्थन किया और प्रदेशवासियों से इसे अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए देशवासियों से सहयोग देने का आग्रह किया है और हिमाचल प्रदेश के लोग तन, मन, धन से इस सहयोग में जुटे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने आपदा प्रभावितों तक राशन व राहत सामग्री पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।