आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने सोमवार को शिमला के आशियाना में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के लिए उपयोग की गई भाषा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बेहद अभद्र, अश्लील और अपमानजनक करार दिया।
इस दौरान विधायक रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हालिया बिहार यात्रा के दौरान दरभंगा की जनसभा में जिस भाषा का प्रयोग किया गया, वह भारतीय लोकतंत्र और राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को ‘तू’ कहकर संबोधित करना, उन्हें धमकी देना और मां तक को गाली देना, यह दर्शाता है कि राहुल गांधी राजनीतिक शिष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग नया नहीं है, बल्कि 2012-13 से लगातार यह परंपरा चली आ रही है। “मौत का सौदागर”, “नीच आदमी”, “नाली का कीड़ा”, “रावण”, “दुर्योधन” जैसे शब्दों का प्रयोग पहले भी कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया है।
रणधीर शर्मा ने सुषमा स्वराज के एक पुराने वक्तव्य को उद्धृत करते हुए कहा कि हम शत्रु नहीं, वैचारिक विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में संवाद की यह मर्यादा पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार है। इसी के साथ राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “गांधी जी की पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस आज ‘गाली वाली पार्टी’ बन चुकी है, तथा कथित गांधी परिवार में अहंकार और सत्ता का लोभ इस कदर भरा हुआ है कि वे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री का भी सम्मान नहीं करते है | इस दौरान विधायक रणधीर शर्मा ने यह भी कहा कि बिहार की जनता राहुल गांधी की भाषा को देख रही है और समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी, उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतवर्ष की संस्कृति, जिसमें संवाद और शालीनता सर्वोपरि मानी जाती है, ऐसी अभद्र राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।