लदरौर एनएसएस शिविर: स्वयंसेवकों ने संतोषी माता मंदिर में किया श्रमदान

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

लदरौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने संतोषी माता मंदिर में श्रमदान कर परिसर की सफाई की और लोगों को धार्मिक स्थलों में श्रमदान के लिए जागरूक किया। इस दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, इसके बाद प्रवक्ता पंकज कुमार की निगरानी में स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्यवर्धक योगाभ्यास भी किया।

इसी दौरान मंदिर के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की और उनके योगदान को महत्व बताया। इस शिविर के दौरान लदरौर आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉक्टर शिवानी शर्मा ने स्वयंसेवकों और बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जानकारी दी और कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति उसका स्वास्थ्य है। इस शिविर के प्रभारी अच्युतम वर्मा और लता कुमारी ने डॉक्टर शिवानी शर्मा का धन्यवाद किया और उन्हें स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में सेवा भाव और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि स्थानीय धार्मिक स्थलों की सफाई और रखरखाव में भी योगदान दिया।