शिमला में आवारा जानवरों को नियंत्रित करने के लिए जोरदार आंदोलन की तैयारी

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| शिमला नागरिक सभा की समिति की बैठक शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों के बढ़ते खतरे को लेकर शिमला में आयोजित हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन जारी रहेगा, और 17 सितंबर को नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर शिमला नागरिक सभा ने शहर में कुत्तों के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी। अब समिति ने हर वार्ड के पार्षदों को ज्ञापन देकर नगर निगम की मासिक बैठक में इस मुद्दे को उठाने को कहा है।

इस दौरान बैठक में यह भी तय हुआ कि शिमला के हर जोन में कुत्ता शेल्टर और पाउंड बनाए जाएंगे, प्रत्येक वार्ड में फीडिंग जोन बनाए जाएंगे तथा बंदरों और कुत्तों की व्यापक नसबंदी की जाएगी। इसके अलावा कुत्तों और बंदरों के काटने पर मुआवजा देने और आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की भी मांग की गई है और साथ ही 24×7 हेल्पलाइन नंबर और रिपोर्टिंग सिस्टम शुरू करने की योजना है। शिमला नागरिक सभा इस मुद्दे पर हर वार्ड में बैठकें करेगी और 29 सितंबर को नगर निगम की मासिक बैठक के दौरान नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी। इस बैठक में अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर, सचिव विवेक कश्यप, कोषाध्यक्ष सुनील वशिष्ठ सहित कई सदस्य मौजूद थे।