संजौली कॉलेज के इको क्लब द्वारा जाखू में वृक्षारोपण एवं संरक्षण अभियान का किया आयोजन’

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, संजौली महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा आज जाखू में वृक्षारोपण एवं संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. भारती भगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रोफेसर दीप्ति गुप्ता और सुशील शर्मा ने किया। इसमें करीब 30 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और देवदार तथा बॉटल ब्रश के पौधों का रोपण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल वृक्षारोपण करेंगे, बल्कि इन पौधों की देखभाल और संरक्षण भी सुनिश्चित करेंगे, ताकि भविष्य में ये पौधे पर्यावरण को संजीवनी प्रदान कर सकें।

इस कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अक्षिता धंगटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तनुजा और आदर्श चौहान क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।