हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला स्मार्ट सिटी में दादा दादी पार्क में गंदगी से परेशान सैलानी, सफाई व्यवस्था ठप होने से स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। पंचायत के अधीन आने वाले इस क्षेत्र में कूड़ा फेंका जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि, दादा दादी पार्क में आसपास के लोग कचरा फेंक रहे हैं। लोगों ने इस क्षेत्र को भी निगम में शामिल करने की मांग की है, जिससे सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।