रोहड़ू की रहने वाली 1 साल 6 महीने की शिव्या बालनाटाह को मिला ‘IBR अचीवर’ का खिताब

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली 1 साल 6 महीने की शिव्या बालनाटाह  (पोती  -रविकांत बालनाटाह)  (D/O Abhay balnatah Akanksha..)ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्हें ‘IBR अचीवर’ का खिताब दिया गया है।
शिव्या – 10 तरह के मानवीय भावों को व्यक्त कर सकती हैं; 6 ज्यामितीय आकृतियों, 8 घरेलू सामानों, 10 जानवरों, 10 कार्टून पात्रों और शरीर के 16 अंगों की पहचान कर सकती हैं; वर्णमाला पहेली को हल कर सकती हैं और 8 जानवरों की आवाज़ों की नकल कर सकती हैं।
यह सब उन्होंने सिर्फ 1 साल 6 महीने की उम्र में हासिल किया है।  शिव्या अमेजोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी तरह तरह के विज्ञापनों में फीचर है।