बाल विकास परियोजना धुंदला के तहत भरे जाएंगे आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं के 10 व सहायिकाओं के 17 पद 

जॉब
जॉब
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

Ads

शिमला।  बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाडी केंद्र तनोह, त्यासर, अघलौर, सकौण, तही, पिपलू, सरोह, भलौण, बलदोह, पंजोडा में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पड़े 10 पद और आंगनवबाडी केन्द्र डोलू, अलसाहन, चपलाह, जोल, टकोली-2, टकोली-1, छपरोह, सन्हाल, धरैत डैम, तनोह, चौकी-1, बडूहा-1, त्यार-1, हटली केसरू, बग्गी, कोटला व दनोह में आंगनबाडी सहायिकाओं के 17 पद भरे जाएंगे।  उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र महिलाएं 25 नवम्बर सायं 5 बजे तक अपने आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा में जमा करवा सकते हैं।

योग्यता एंव मापदण्ड
उन्होंने बताया कि प्रार्थी का परिवार सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के अर्न्तगत आता हो। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 10$2 पास होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 25 नवम्बर, 2023 तक 18 से 35 बर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा े परिवार की वार्षिक आय 50 हज़ार रूपये से अधिक न हो, जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए जिसका प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर उपरोक्त वर्णित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा में जमा करवा सकते हैं।