सशक्त महिला योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर में 100 से अधिक लोगों ने लिया भाग

विधायक ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

विधायक ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन द्वारा ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने की। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सशक्त महिला योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की ग्रामीण महिलाओं को सहायता प्रदान करना है। इस योजना के जरिए राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना भी है।
विनोद सुल्तानपुरी नेे सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
विधायक ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ज़िला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी रीता ने जे.जे. अधिनियम तथा पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिलाओं को दी जाने वाली कानूनी सहायता तथा महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर डाॅ. शिवानी ने महिलाओं को एनीमिया तथा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी भी दी।
शिविर में वृत्त कुमारहट्टी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
Ads