पहली कैबिनेट में नौकरी देने का वादा था, तीन साल में एक भी नहीं मिली : बिंदल

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने वादों पर पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 में प्रियंका गांधी ने खुद हिमाचल आकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कई “गारंटियां” दी थीं, लेकिन तीन साल बाद भी उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। डॉ. बिंदल ने कहा कि “प्रियंका गांधी ने मंचों से जोर देकर कहा था कि पहली कैबिनेट में 1 लाख सरकारी नौकरियों और 5 लाख रोजगार की घोषणा होगी और हर 18 साल से ऊपर की बहन को ₹1500 प्रति माह देने का वादा भी किया गया था। उन्होंने कहा कि आज, तीन साल पूरे होने पर जब कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी फिर से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंचे, तब “एक भी गारंटी पर जवाब नहीं दिया गया और मंच से झूठे वादे करने वाले अब मौन हैं।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर “जनता को गुमराह कर वोट चोरी” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो कोई सरकारी नौकरी दी गई और न ही युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि “प्रदेश की 28 लाख बहनों को हर महीने ₹1500 मिलने थे, जो नहीं मिले और किसानों से ₹100 लीटर दूध और ₹100 किलो गोबर खरीदने की बात की गई थी, जो सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई। बिंदल ने आगे कहा कि “300 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी जैसी घोषणाएं भी जमीनी हकीकत नहीं बन पाईं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “तीन साल में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ पीएम मोदी और भाजपा को कोसने का ही काम किया, लेकिन अपने किसी भी वादे पर बात नहीं की। डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस से जवाब मांग रही है, खासकर उस ₹48,000 प्रति बहन के वादे पर, जो पूरे प्रदेश की महिलाओं से किया गया था, और आज जब जनता जवाब चाहती है, तो कांग्रेस नेतृत्व गारंटियों पर चुप्पी साध लेता है।