133 इको टास्क फोर्स ने शिमला के शाकरा स्कूल में चलाया पौधरोपण अभियान

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| 133 इको टास्क फोर्स (ईटीएफ) की एक कंपनी ने शिमला के सुन्नी क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाकरा में पौधरोपण अभियान एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश धीमान के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें यूनिट के जवानों के साथ साथ स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और लगभग 100 छात्र सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की पारिस्थितिकी के संरक्षण की आवश्यकता और महत्व पर बल दिया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल धीमान ने ‘नो योर आर्मी’ विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया और छात्रों से संवाद करते हुए भारतीय सेना की भूमिका को रक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक कल्याण के संदर्भ में रेखांकित किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 133 ईटीएफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य की पारिस्थितिकी की सुरक्षा में बटालियन द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि छात्रों एवं स्थानीय समुदाय को संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर हाल ही में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस कार्यक्रम ने सामूहिक सहभागिता की भावना को बल दिया और वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों के मद्देनज़र संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट किया।