शिमलाः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में तैयारीयां चल रही है और राजनैतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 18 जुलाई को होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सुबह 11:00 बजे राजीव भवन शिमला में रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है।
सूचना है कि इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभरी हिमाचल प्रदेश संजय दत बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी करेंगे। अमरप्रीत लाली प्रभारी हिमाचल प्रदेश, भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव विनित कम्बोज एवं सहप्रभारी व मंजू तोंगड़ सचिव एवं सहप्रभारी हिमाचल प्रदेश विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जिलावार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।