ऊना में मतदाताओं के लिए 1950 हेल्पलाइन और बुक-ए-कॉल विद बीएलओ की सुविधा शुरू

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन 1950 और बुक-ए-कॉल विद बीएलओ जैसी सेवाओं को सक्रिय किया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना, जनित लाल ने बताया कि ये सेवाएं नागरिकों को चुनाव संबंधी शिकायतें, सुझाव और प्रश्न त्वरित रूप से हल करने में मदद करेंगी।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय संपर्क केंद्र टोल-फ्री नंबर 1800-11-1950 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्य करेगा और प्रशिक्षित अधिकारी चुनावी सेवाओं में सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा, बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा के माध्यम से मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य और जिला स्तर पर संपर्क केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां स्थानीय भाषा में जानकारी उपलब्ध होगी और सभी शिकायतें राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर दर्ज और ट्रैक की जा सकती हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे इन सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।