दो बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत, आरोपी बाइक राइडर फरार

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

0
3

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चंबी-धर्मशाला रोड पर 2 बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार रात को हुआ। मृतकों की पहचान अखिल निवासी गांव भटेछ और कमल निवासी गांव कुठेड तहसील धनोटू के रूप में हुई है। कमल और अखिल दोनों ने रक्कड़ का बाग मेले में दुकान लगाई थी। शाम को वह दुकान बंद करके अपनी बाइक पर घर की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़े:-गर्मियों में झाइयों, कील-मुहांसों से बचने के घरेलू उपाय, आप भी पढ़े

पुलिस ने मौके पर जाकर दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के आरोपी बाइक राइडर फरार हो गया।