पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन (हि.प्र.) का 20वां स्थापना दिवस समारोह

0
4

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सोलन ।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश का 20वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्वास्थ्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री, कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने की। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों के हित में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  वी.के. शर्मा, पूर्व डीआईजीपी एवं अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य पूर्व अर्धसैनिक कल्याण एसोसिएशन थे, जिन्होंने पेंशनर्स की समाज में मार्गदर्शक भूमिका और उनके अनुभव के महत्व पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि  के.डी. शर्मा, अध्यक्ष, सोलन जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और पेंशनर्स के अधिकारों की रक्षा हेतु एकजुट रहने का आह्वान किया।

 

 

इस अवसर पर  बी.के. शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के हित में समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।श्री वी. के. शर्मा ने लोगों को नशीली दवाओं के खतरे के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा युवाओं में नशे के सेवन का खतरा – समाज पर प्रभाव हैI

 

युवाओं में नशीले पदार्थों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति व्यक्ति के स्वास्थ्य और समाज की भलाई के लिए गंभीर खतरा है। नशा शरीर और मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाता है, जिससे लत, मानसिक विकार, कार्यक्षमता में कमी और कई बार असमय मृत्यु भी हो सकती है। नशे की लत के शिकार युवा अक्सर इसकी पूर्ति के लिए अपराध की ओर बढ़ जाते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या और पारिवारिक रिश्तों में टूटन आती है। समाज को मूल्यवान मानव संसाधन की हानि, स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ता बोझ और नैतिक मूल्यों के ह्रास का सामना करना पड़ता है।

 

रोकथाम के उपाय
• जागरूकता अभियान – स्कूल, कॉलेज और समुदाय स्तर पर नशे के दुष्प्रभाव बताने वाले कार्यक्रम।
• कानून का कड़ाई से पालन – नशे की तस्करी और बिक्री पर सख्त कार्रवाई।
• परामर्श और पुनर्वास केंद्र – नशे से पीड़ित लोगों को उपचार और समाज में पुनर्वास की सुविधा।
• माता-पिता की भूमिका – बच्चों से खुला संवाद और शुरुआती लक्षण पहचानना।
• युवाओं की सकारात्मक दिशा में भागीदारी – खेल, कौशल विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल करना।

परिवार, शैक्षणिक संस्थान, कानून प्रवर्तन एजेंसियां और समाज सभी को मिलकर युवाओं को इस विनाशकारी रास्ते से बचाने के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री जी.आर. भारद्वाज (संरक्षक),  बेली राम (अध्यक्ष),  जगदीश भारद्वाज (अध्यक्ष),  राकेश मेहता,  विमला कश्यप,  जगदीश पंवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह में 300 से अधिक पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन यादगार और प्रेरणादायक बन गया।

 

 

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें एसोसिएशन ने पेंशनर्स के सम्मान और कल्याण के लिए सतत कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।