चित्तौड़गढ़: 25 साल पहले चोरी हो गई थी 1100 साल पुरानी नटराज की मूर्ति, लंदन से लाया गया वापस

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

राजस्थान 25 साल पहले भगवान नटराज की 1100 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई थी. चोरों ने उस मूर्ति को लंदन में बेच दिया था. लंबे कानूनी संघर्ष के बाद उसे वापस लाया गया. यह दुर्लभ मूर्ति अब 25 साल बाद वापस चित्तौड़गढ़ पहुंची है. रविवार शाम को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दुर्ग स्थित कुंभा महल में इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सौंप दिया है.

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा कि भारत में जो तस्कर और चोर मूर्तियां चुराकर बाहर विदेशों में बेच देते हैं, उन्हें वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं. इस काम के लिए एक समिति भी बनी हुई है जो लगातार मॉनिटरिंग करती है. इंटरपोल की भी सहायता ली जाती है. दूसरे देशों से बातचीत करके, विदेश मंत्रालय में जो इसके अधिकारी है, उनसे मिशन के माध्यम से मूर्तियों को वापस लाया जा रहा है. आज भी चित्तौड़गढ़ के दुर्ग में बड़ा काम हुआ है.