27 मई से ABVP राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक की त्यारियां आरंभ, शिमला के मॉल रोड़ पर किया सार्वजनिक धन संग्रह

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में 27 मई से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक होने जा रही है। जिसको लेकर एबीवीपी जमकर तैयारियों में जुटी हुई है। दशकों के बाद प्रदेश की राजधानी में इस बैठक का आयोजन होने जा रहा है इसलिए इंतजाम बाद में कभी ना हो इसके लिए एबीवीपी की ओर से धन संग्रहण के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं, और इसी कड़ी में आज शिमला के मॉल रोड पर सार्वजनिक धन संग्रह के कार्यक्रम किए गए।

Ads

40 वर्षों के बाद हिमाचल प्रदेश को विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक करवाने का सौभाग्य:विशाल वर्मा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आने वाली 27, 28 व 29 मई को शिमला में आयोजित होने जा रही है। जिसको देखते हुए आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिमला के मॉल रोड़ पर सार्वजनिक धन संग्रह का अभियान चलाया। प्रान्त मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ साथ एक सामाजिक संगठन भी है। उन्होंने कहा कि समाज को जब कभी भी किसी विपत्ति का सामना करना पड़ा है तब एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते विद्यार्थी परिषद ही समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ख़डी हुई है।

विशाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक 27,28,29 मई को शिमला में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि एक सामाजिक संगठन होने के नाते इस बैठक में समाज के सभी लोगों की सहभागिता भी हो इसीलिए इस बैठक के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता समाज से सहयोग ले रहे हैं।

विशाल वर्मा ने कहा कि 40 वर्षों के बाद हिमाचल प्रदेश को विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विशाल ने कहा कि विविधता में एकता का साक्षात उदाहरण हम इस बैठक में देख सकते हैं। पूरे भारत से युवा इस बैठक में एकत्रित होकर राष्ट्रीयता के भाव के साथ भारत की शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक चुनौतियों एवं भारत की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा करते हुए उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का कार्य करते हैं। इसीलिए इस बैठक के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग लेकर ही इस बैठक को सम्पन्न किया जाएगा।