जुब्बल के झाल्टा में चार भाइयों के तीन मंजिला मकान में लगी आग, पचास लाख से ज्यादा का नुकसान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला।  राजधानी के जुब्बल में एक दुखद घटना में एक ही परिवार के तीन भाइयों के 30 कमरे जलकर राख हो गए हैं। यहां झालटा गांव में सोमवार सुबह तीन बजे के करीब घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जानकारी के अनुसार बालम सिंह, ज्ञान सिंह और कृष्ण सिंह पुत्र रामानंद और तारा सिंह पुत्र आमी चंद 4 भाइयों के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से लकड़ी से बने 30 कमरे जलकर राख हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। चारों भाइयों का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।