मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य एकल खिड़की प्राधिकरण की 31वीं बैठक

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 31वीं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए कुल 28 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें लगभग 1734.65 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और करीब 5388 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। स्वीकृत परियोजनाओं में माल्ट स्पिरिट, जिन, सोलर सेल, इलेक्ट्रिक वाहन, फार्मास्यूटिकल उत्पाद, ऑटोमोटिव स्पेयर पार्ट्स, बायोगैस, मसाले, आइसक्रीम सहित विविध उद्योग शामिल हैं। इसके अलावा जूते, फार्मा पैकेजिंग, पावर ट्रांसफॉर्मर, कॉस्मेटिक्स, बैटरी चार्जिंग और प्लास्टिक कंटेनर निर्माण के विस्तार के प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी परियोजनाओं में कौशल आधारित रोजगार पर जोर देते हुए श्रम-प्रधान और हरित उद्योगों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक पट्टों की दरों की समीक्षा करने और औद्योगिक प्लॉटों के लिए रूपांतरण नीति बनाने का भी आग्रह किया। इस बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. नजीम, सचिव प्रियंका बासु इंगटी, निदेशक उद्योग युनुस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।