लोअर बाजार में 2.80 करोड़ की लागत से बनेगी 39 दुकानें, शहरी विकास मंत्री ने किया निरीक्षण

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के लोअर बाज़ार में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बन रही 39 दुकानें और 15 बेसमेन्ट की जगह का निरीक्षण किया।

इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों से भी फीडबैक लिया और अधिकारियों को काम समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 1,000 करोड़ का है जिसमे से अधिकाँश कार्य पूरा होने वाला है।

इस मौके पर शिमला नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, शिमला स्मार्ट सिटी, हिमुडा के अधिकारी मौजूद थे। भारद्वाज ने कहा कि ये दुकानें आधुनिक रूप से बनायीं जाएगी और इस पर 2 करोड़ 80 लाख रूपये खर्च होंगे।

दुकानदारों एवं अधिकारियों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बाज़ार में शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी।

कार्य समय से पूरा हो उसके लिए सभी योजनाओं की समीक्षा 15 दिन के भीतर उनके द्वारा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उन्हें तय समय में पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों को कार्य पूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह तय समय में इसे पूरा करें अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।