आदर्श हिमाचल ब्यूरो
करसोग। पुलिस थाना करसोग के अंतर्गत वन रक्षक रमेश कुमार प्रभारी गवालपुर बीट सेरी रेंज ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20/03/2023 को जब यह अपने वन कर्मियों के साथ सामूहिक गश्त पर था तो दौराने गस्त कांढा देउरी गांव के पास गाड़ी संख्या HP 30A 3004 से मेघ सिंह, नूर चंद, फलदेव, वीर सिंह मौका पर लकड़ी उतारते हुए पाए गए।
ये भी पढ़ें: बगशाड के समीप सरकारी बस और बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
जो गाड़ी चालक राजपाल पुत्र अमर सिंह गांव कांढादेऊरी डाकघर पोखी सहित कोई भी लकड़ी के बारे सही जानकारी नही दे पाए। गाड़ी में कुल 05 नग देवदार के पाए गए। जिस पर अभियोग संख्या 44/23 दिनांक 21/03/2023 धारा 379,34 आईपीसी व 41,42 IF Act दर्ज थाना किया गया।