प्रदेश भर में आठ-नौ मई को 582 शादी की अनुमति, पुलिस ने जांचे 388 विवाह स्थल 

0
3
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। प्रदेश में सात मई से कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस दौरान प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए कुछ बंदिशें लगाई हैं।  प्रदेश भर में धारा 144 भी लागू है। हालांकि प्रदेश सरकार ने लोगों को छूट देते हुए शादियों में 20 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दी है।
8-9 मई को 582 शादियों के आवेदन हिमाचल पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 8-9 मई के दिन ही पूरे प्रदेश में विभिन्न इलाकों में संबंधित उपमंडल अधिकारी यानी एसडीएम को 582 शादियों की अनुमति के पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 388 शादियों में पुलिस चल चेकिंग के लिए भी पहुंची।  नियमों का उल्लंघन करने के लिए सिरमौर में पांच और शिमला में एक शादी में 5-5 हजार रुपए के चालान किए गए हैं.

18 जगह बिना अनुमति के हो रही थी शादी

इसके अलावा पुलिस ने प्रदेश भर में 18 ऐसे स्थानों पर भी छापेमारी की, जहां बिना अनुमति के शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें बिलासपुर में 9, चंबा में 6 कांगड़ा व कुल्लू में 1-1 शादी समारोह में छापेमारी की गई। शादियों में भीड़ एकत्रित होना कोरोना का बड़ा कारणकोरोना के बीच प्रदेश भर में शादियों की वजह से भी संक्रमण के आंकड़ों में तेजी देखने को मिली। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में धाम के कारण आंकड़ों में इजाफा हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात पर विशेष जोर देते हुए लोगों से यह अपील की थी कि ऐसे संकट के समय में धाम का आयोजन न किया जाए, क्योंकि लोगों के ज्यादा इकट्ठे होने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।