6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस, मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद और बड़े जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

0
2

शिमला: आगामी 6 अप्रैल को भाजपा अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है और इसको लेकर प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार भाजपा एक बार मंडल स्तर पर स्थापना दिवस का आयोजन करेगी। विशेष बात ये है कि इस बार विशेष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे।

बड़े जनसभा अभियान की होगी शुरुआत

6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस बनाएगी और इस मौके के साथ प्रदेश भाजपा प्रदेश भर में बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान भी चलाने जा रही है। पार्टी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 6 अप्रैल से भाजपा पदयात्रा की शुरुआत करेगी और साथ ही प्रदेश भर में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा

आम विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है ऐसे में स्थापना दिवस के साथ भाजपा को फिर प्रदेश की सत्ता में स्थापित करने की दिशा में भाजपा ने अपना पहला कदम बढ़ाने जा रही है और देखना दिलचस्प होगा प्रदेश में होने जा रहा महा मुकाबला क्या परिणाम सामने लाता है