राजीव गांधी महाविद्यालय के 62 छात्रों ने नेतृत्व विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), चौड़ा मैदान के पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग के 62 छात्रों ने 6 से 12 अक्टूबर तक आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह कार्यक्रम छात्रों के बहुआयामी विकास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने गिरि गंगा, हाटकोटी, मोरल डांडा, चांशल, खरशाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और साथ ही अदानी एग्रो फ्रेश सेब सीए स्टोर, 111 मेगावाट सवरा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना, डुमरेड़ा की हर्बल गार्डन और धमवाड़ी स्थित ट्राउट मछली प्रजनन केंद्र का भी दौरा किया।

इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. निखिल सारटा ने बताया कि छात्रों ने ट्रेकिंग, कैंपिंग, रिवर क्रॉसिंग, रोप वॉकिंग, कमांडो नेट क्रॉसिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग लिया और साथ ही मोरल डांडा और चांशल दर्रे में स्वच्छता अभियान चलाकर सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई। छात्रों को टीम बिल्डिंग गतिविधियों में भी शामिल किया गया और विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं सौंपी गईं। इस कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. पी.एल. वर्मा, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. बृज मोहन और डॉ. अजय गर्ग भी मौजूद थे और साथ ही, विभाग ने पाब्बर रिवर कैम्प्स और अमेजिंग ग्रेस एडवेंचर्स के साथ अपने द्विपक्षीय समझौता ज्ञापनों का नवीनीकरण किया।