आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर में बुधवार को हुए मतदान के दौरान शाम पांच बजे तक 65.78 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। क्षेत्र में अभी मतदान जारी है और मतदान की प्रतिशतता का अंतिम आंकड़ा 6 बजे के बाद ही सामने आएगा।
इससे पहले सुबह 7 बजे मतदान आरंभ होते ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। 9 बजे तक 15.71 प्रतिशत, 11 बजे तक 31.81 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 47.05 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
3 बजे तक मतदान का आंकड़ा 56.96 प्रतिशत तक पहुंच गया और शाम 5 बजे तक 65.78 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे।