7 दिवसीय राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हो गया

7-day state-level Nalwad fair concludes with grand procession in Sundernagar

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। 7 दिवसीय राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर लोक निर्माण विश्राम गृह से निकली भव्य शोभायात्रा की अगवाई पूर्व विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने की। शोभायात्रा में शामिल गण्यमान्य लोगों के सिर पर सजी रंग बिरंगी पगड़ियां इसकी शोभा को चार चांद लगा रही थीं। समापन अवसर पर नगौण खड्ड में मुख्यातिथि सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और गण्यमान्य लोगों सहित दूर दराज से आए लोगों ने वहां पर सजे दंगल का आनंद उठाया और सुकेत कुमार तथा सुकेत केसरी के लिए हुई निर्णायक जंग को देखा। इस मौके पर मुख्यातिथि सोहनलाल ने विजेता पहलवानों को गुर्ज और नकद राशि देकर सम्मानित किया। मेले के सफल आयोजन के लिए सोहनलाल ठाकुर ने मेला कमेटी को बधाई दी। इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि नलवाड़ मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं, हाफ मैराथन, बेबी शो, डॉग शो, पशु प्रदर्शनी सहित महिला मंडलों में अनेक मुकाबले करवाए गए। समापन अवसर पर इनमें विजेताओं को मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं 15 वर्ष से कम आयु के सिद्धार्थ ठाकुर को बाल केसरी और हरियाणा की पहलवान दीपिका के नाम महिला दंगल रहा।

…..

बता दें कि नलवाड़ मेला की कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के पहलवानो अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। सुकेत केसरी के लिए होने वाले मुकाबले के विजेता को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 51 हजार की राशि व गुर्ज और उपविजेता को 41 हजार की राशि व गुर्ज प्रदान किया गया। 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के पहलवानों में सुकेत कुमार में विजेता को 25 हजार रुपये व गुर्ज तथा उप विजेता को 21 हजार का नकद ईनाम व गुर्ज, 15 वर्ष से कम उम्र में बाल केसरी के विजेता को 7100 रूपये उपविजेता 6100, महिला केसरी विजेता 11 हजार व उपविजेता को 9 हजार की राशि मेला समिति की ओर से ईनाम में दी गईं।