लाहुल-स्पीती: 75 वें स्वतंत्रता दिवस को काजा प्रशासन ने बड़ी धूमधाम से मनाया. एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, सलामी और राष्ट्रगान के साथ की गई. इसके बाद चिचिम गांव के रहने वाले शहीद रिंगजिन दोरजे के सुपुत्र को मुख्य तिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि आज भारत आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ बना रहा है. आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में खड़ा है. हर क्षेत्र में भारत अपना लोहा मनवा रहा है. भारत की आजादी में जिन क्रांतिकारियों ने भूमिका निभाई थी उन्हे हमेशा याद रखना चाहिए.
इस बार स्पीति के बच्चों ने क्वांग के पहाड़ पर 60 × 40 मीटर के दो तिरंगे बनाएं है. स्पीति के बच्चों ने आइस हॉकी में अपना नाम देश में रोशन किया है.यह सब बदलते भारत की पहचान है. मैं सभी स्पीति वासियों को आजादी की 75वीं वर्ष गांठ पर हार्दिक बधाई देता हूं . इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजा की छात्राओं ने देश भक्ति नृत्य पेश किया. मुनस्लिंग स्कूल की छात्राओं ने भी देश भक्ति के गाने पर नृत्य पेश करके दर्शकों का मनोरंजन किया. मुनस्लिंग स्कूल की छात्रा खंडों ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण भी दिया. मानसी एंड ग्रुप ने कोरो ना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए डांस पेश किया. सोनम योडोन और दिकीत ने राजस्थानी नृत्य पेश किया.
काजा पब्लिक स्कूल की नन्ही छात्राओं ने स्पीति का लोक नृत्य प्रस्तुत करके खूब तालियां बटौरी. एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी विभागों के कर्मचारियों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर डीएसपी रोहित मृग पूरी, डीएफओ हरदेव नेगी, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, एक्स इन लोक निर्माण विभाग ज्ञामचो, एक्स इन जल शक्ति विभाग मनोज नेगी, टी ए सी सदस्य राजेंद्र और पलजोर बोध, बीडीसी चेयरमैन टा शी डोलकर , वाइस चेयरमैन टाकपा, सोनिका कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें.