आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) :
देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू तथा कोविड नियम एक बार फिर लागू कर दिए गए हैं। इसी श्रृंखला में परवाणू में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों में अचानक बढ़ोतरी के चलते एसडीएम कसौली संजीव धीमान ने एक आपात बैठक बुलाई।
इस बैठक में ईएसआई परवाणू के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कपिल, कोविड इंचार्ज डा. कविता, नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने अचानक हुई मरीजों की बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कोविड नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
संजीव धीमान ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलो को देखते हुए शहर में विभिन्न स्थानों तथा उद्योगों में कोरोना जाँच करवाई जाएगी। मास्क के चालान किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस द्वारा उद्योगों का निरीक्षण भी किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा की सभी कर्मचारी मास्क पहन कर काम करें। इसके साथ ही परवाणू के सेक्टर 5 स्थित कोविड सेंटर को एक बार फिर शुरू किया जाएगा जो की सोमवार तक शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ने भी अपने सफाई कर्मचारियों को कोविड नियमो का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। निशा ने कर्मचारियों को मास्क व ग्लव्स पहन कर काम करने तथा उचित दूरी का ख्याल रखने की हिदायत दी। निशा ने आश्वासन दिया कि कोविड की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए नगर परिषद परवाणू पूरी तरह प्रशासन का सहयोग करेगी तथा सख्ती से कोविड नियमो को लागू करेगी।