चलवाड़ा-01 के 912 मतदाता गलती से चलवाड़ा-02 में दर्ज

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने जानकारी दी है कि फतेहपुर खंड के अंतर्गत ग्राम सभा चलवाड़ा-01 के 912 मतदाता गलती से चलवाड़ा-02 की मतदाता सूची में शामिल पाए गए हैं। इन मतदाताओं को सही सूची में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया है और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन पर विचार-विमर्श उनके कार्यालय में 30 अक्तूबर 2025, प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा।

इसी दौरान जो मतदाता इस संबंध में आपत्ति या सुझाव देना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 20(4) के तहत की जा रही है।