दीवान राजा
कुल्लू। जिला कुल्लू से 9284 सैम्पल लिए जा चुके हैं । उपायुक्त कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के तहत कुल्लू जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अभी तक कुल 9284 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 8819 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 248 पाॅजिटिव आए हैं। 217 की रिपोर्ट का इंतजार है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक बाहरी क्षेत्रों से कुल 14626 लोग आए हैं, इन सभी को क्वारंटीन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इनमें से 13920 लोगों ने क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर लिया है जबकि 706 लोग होम क्वारंटीन में हैं।
उपायुक्त ने कहा कि क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इसके लिए गठित समितियों को स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को ईमानदारी के साथ क्वारंटीन पर व्यक्तियों की निगरानी करनी चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोग यदि क्वारंटीन के नियमों का सही अनुपालन कर रहे हैं तो उनके पाॅजिटिव आने पर भी दूसरों को किसी प्रकार की असुरक्षा नहीं होगी। डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि सामाजिक दूरी और फेस कवर का इस्तेमाल ईमानदारी के साथ करें, इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और समाज भी सुरक्षित होगा।