आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| हिमाचल प्रदेश में हाल ही हुई भारी बारिश से प्रभावित जलापूर्ति योजनाओं में से लगभग 98 प्रतिशत यानी 12,007 योजनाओं को अस्थायी रूप से बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी, उन्होंने बताया कि कुल 12,281 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से अधिकांश को जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता और समर्पण के साथ शीघ्र बहाल किया है। उप-मुख्यमंत्री ने विभाग के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने आमजन को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके अतिरिक्त, 2,624 सिंचाई योजनाएं, 115 बाढ़ सुरक्षा कार्य, 183 सीवरेज योजनाएं और 391 हैंडपंप भी प्रभावित हुए हैं। इन सभी का अनुमानित कुल नुकसान 1,291.37 करोड़ रुपये है।
इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जलापूर्ति और सीवरेज योजनाओं की स्थायी बहाली को अपनी प्राथमिकता मानती है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बहाली कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी प्रभावित योजनाओं को जल्द से जल्द स्थायी रूप से बहाल किया जाएगा। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और जनता को राहत पहुंचाने में जुटे हैं।