शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र में शिक्षक अभिभावक संघ की आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य सत्र 2023- 24 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन करना था । इस आम सभा की अध्यक्षता कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर रविंद्र चौहान ने की। इन्होंने सभी अभिवावकों का इस सभा में स्वागत किया और महाविद्यालय में इस संघ के महत्व पर प्रकाश डाला। इस सभा में सैकड़ो अभिभावकों के साथ महाविद्यालय के समस्त आचार्य मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले पूर्व पीटीए सचिव डॉक्टर रामेश्वर सिंह झोपटा ने सत्र 2022-23 में पीटीए फंड से किए गए खर्चे का ब्यौरा दिया। प्रोफेसर चंद्र वर्मा ने मंच संचालन करते हुए अभिभावकों को पीटीए गठान की प्रक्रिया समझाई।तत्पश्चात कार्यकारी ने कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस बैठक में सर्व सहमति से शशि शेखर को अध्यक्ष, सुनीता को उपाध्यक्ष, सुमन नेगी को सह सचिव तथा सरला शर्मा, इंदिरा टेकता, ममता ठाकुर और लाजपत शर्मा को सदस्य के रूप में चुना गया ।इसके पश्चात महाविद्यालय के आचार्यों से प्रोफेसर चंद्र वर्मा को सचिव, डॉ अनुपम वर्मा को कोषाध्यक्ष,डॉक्टर पूर्णिमां ,डॉक्टर कमलेश, डॉक्टर हेमलता तथा प्रो लखबीर को सदस्य के रूप में चुना गया। पीटीए के पूर्व अध्यक्ष ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी तथा पिछले वर्ष उनके द्वारा महाविधालय में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया।
नवगठित कार्यकारिणी में से अध्यक्ष श्री शशि शेखर ने सभी सर्वसहमति से चयनित करने पर सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिया की नवगठित कार्यकारिणी महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव योगदान देगी। बैठक की समापन में रविंद्र चौहान ने नवगठित कमेटी को बधाई दी। प्रो गोपाल दाष्टा ने धन्यवाद भाषण में सबका आभार व्यक्त किया।
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। शूलिनी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार संकाय में प्रख्यात नृजातीय संगीतज्ञ, गायिका एवं रचनात्मक निर्देशक सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने एक प्रेरक...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला नर्सिंग कॉलेज ने “NOS VEMOS – Finding good in goodbyes” थीम के तहत बी.एससी. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। एसजेवीएन के निदेशक एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का...