आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 28 से 31 अक्तूबर तक चंबा प्रवास पर रहेंगे। ज़िला लोक संपर्क अधिकारी खेम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ककीरा क्षेत्र के बकलोह में महर्षि वाल्मीकि महोत्सव के उपलक्ष्य पर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 30 अक्तूबर को दोपहर 2:30 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग वरिष्ठ हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे । 31 अक्तूबर को वे द्रमनाला तथा ढ़डमण गांव का प्रवास करेंगे।