दुर्गा कॉलोनी ढली जल्द जुड़ेगा सड़क सुविधा से, अनिरुद्ध सिंह ने दिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश 

0
3
????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दुर्गा कॉलोनी ढली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास प्रदेश के हर कोने में समग्र विकास सुनिश्चित करना है ताकि लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि दुर्गा कॉलोनी ढली को जल्द ही सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य जीव विभाग को जल्द ही पैसा जमा किया जाएगा जिसके उपरांत इस सड़क का कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोअर दुर्गा कॉलोनी में भी जमीन का प्रावधान होने पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े:-  शिक्षा मंत्री ने किए 7 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उदघाटन, जुब्बल -नावर- कोटखाई विधानसभा में उबादेश क्षेत्र में विकास की सौगात

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दुर्गा मंदिर के लिए 5 लाख रुपए की राशि भी जमा की जा चुकी है जिस से वहां पर मंदिर निर्माण के अन्य कार्य को भी पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली के तारों के जंजाल अत्यधिक है इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को केबलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी एवं पार्क की समस्या का भी जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय नगर निगम शिमला में ढली वार्ड से 2 पार्षद है। निगम के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा ताकि उसका लाभ यहां के लोगों को उपलब्ध हो सके।