जॉब: बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, हिमाचल की जेलों में वार्डर के भरे जाएंगे इतने पद, अधिसूचना जारी 

जॉब
जॉब

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला।  हिमाचल प्रदेश की जेलों में वार्डर के 91 पद भरे जाएंगे। इसमें 77 पुरुषों और 14 महिला वार्डर के पद शामिल हैं। अभ्यर्थी 23 नवंबर से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर तय की गई है। जोन वाइज जेल वार्डर की भर्ती की जानी है। प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जेलों में लंबे समय से यह पद रिक्त चल रहे थे। कैदियों को अस्पताल और कोर्ट ले जाने में दिक्कतें पेश आ रहीं थी।पुरुष जेल वार्डर के बिलासपुर में 4, चंबा में 6, हमीरपुर में 5, कांगड़ा में 17, किन्नौर में 1, कुल्लू में 5, मंडी में 11, शिमला में 9, सिरमौर में 6, सोलन में 7 और ऊना में 6 पद भरे जाने हैं, जबकि महिला जेल वार्डर के बिलासपुर, चंबा और हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, ऊना में 1-1, कांगड़ा में 3, मंडी और शिमला में 2-2 पद भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट देना होगा। अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इसके अतिरिक्त राज्य लोक सेवा आयोग ने खनन अधिकारी के पांच और सहायक खनन अधिकारी के आठ पद भरने के लिए विज्ञापन सूचना जारी कर दी है। 18 दिसंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उद्योग निदेशालय में खनन अधिकारियों और सहायक खनन अधिकारियों की भर्ती की जानी है।