तीन दिवसीय “भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति के 75 वर्ष: अमृत काल में आगे का मार्ग“ राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति के 75 वर्ष: अमृत काल में आगे का मार्ग“ का समापन समारोह 22 नवम्बर को संस्थान परिसर में आयोजित किया गया।

इस त्रिदिवसीय संगोष्ठी में कुल आठ सत्रों में 22 शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए जो देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विषयों पर थे। इस त्रिदिवसीय संगोष्ठी में वरिष्ठ प्रशासक, शिक्षक जिसमें श्री लव वर्मा-पूर्व आई ए एस, प्रो० अशोक कुमार- पूर्व कुलपति, प्रो० सुधांशु पण्ड्या, प्रो० शरत चंद्रन, प्रो० अरुण कुमार, प्रो० शीला श्रीवास्तव, सहित अन्य शिक्षाविदो ने भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न आयामों में आने वाले अवसरों एवं चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़े:- लैब तकनीशियन की बैचवाइज भर्ती के लिए पंजीकरण अनिवार्य

संगोष्ठी के समापन समारोह की अध्यक्षता श्री लव वर्मा के द्वारा की गई, इसके पश्चात प्रो अशोक कुमार द्वारा समापन भाषण प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में प्रो. शीला श्रीवास्तव ने इस 3 दिवसीय संगोष्ठी में हुई समस्त गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के संयोजक प्रो. प्रियेश सी ए ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ संगोष्ठी का औपचारिक समापन किया।