शिक्षा मंत्री ने किया “मराथू-थरोला ” सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन, इतने करोड़ की राशि होंगी खर्च 

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोट्खाई तहसील की ग्राम पंचायत थरोला में “मराथू-थरोला ” सम्पर्क मार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया । 17 कि०मी० लम्बी इस सड़क के स्तरोन्नत कार्य पर लगभग ₹17.86 करोड़ की राशि खर्च होगी।