आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 07 दिसम्बर को जुब्बल के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रातः 10 बजे जुब्बल में सामान्य एवं राजस्व रिकाॅर्ड रूम का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वह जुब्बल में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमण्डल कार्यालय के भवन तथा स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय (छात्र) में विज्ञान ब्लाॅक का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात् वह सिविल अस्पताल जुब्बल का निरीक्षण करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं भी सुनेंगे।