आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के द्वारा कनिक ग्रैक की अध्यक्षता में जरुरतमंद लोगों के बीच जाकर वस्त्र वितरण एवं खाना वितरित किया गया जिसमे मोक्षा फाउंडेशन (नशा मुक्ति और पुनर्निवास केंद्र) के MD चेतन श्याम जी भी उपस्थित रहे। कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन वर्ष 1992 अपने स्थापना काल से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करती आ रही है । आज के समय में कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन अपनी संस्कृति को संजोय हुए है।
हर वर्ष कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिमला के मशहूर गेयटी थियेटर में करवाया जाता है जिसमें कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के छात्र- छात्राएं अपनी कला एवम् संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं। जिसमें सभी कोटगढ़ खनेटी के पूर्व व वर्तमान छात्र मिल जुल कर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं। कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन का कार्यक्रम इस वर्ष २६ दिसंबर को होना निश्चित हुआ है।
यह भी पढ़े:-शूलिनी विवि की ओर से स्थानीय ग्रामीण समुदायों के लिए एसडीजी पर कार्यशाला आयोजित
इस वर्ष की कार्यकारिणी में कनिक ग्रैक अध्यक्ष , प्राची धर्मा सचिव , अभिषेक ठाकुर चेयरमैन , ओझल चौहान कोषाध्यक्ष , आश्वित जिष्टू उपाध्यक्ष , अंश वर्मा सहसचिव , हर्ष धर्मा और मृणाल कल्चरल हैड , विपुल श्याम डिसिप्लिन इनचार्ज , के रूप में उपस्थित रहेंगे। कोटगढ़ खनेटी स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन आप सभी को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित करती है। आप सभी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर एसोसिएशन के छात्र छात्राओ को प्रोत्साहन दें।