चेयरमैन-II की टीम ने जीती एच पी पी सी एल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 17 वें स्थापना दिवस पर समर हिल ग्राउंड में आयोजित  क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में चेयरमैन-II की टीम ने डायरेक्टर-II की टीम को 20 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।  चेयरमैन-II  की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स  में चार विकेटस खोकर 201 रन बनाए।

यह भी पढ़े:- ऐतिहासिक शिमला आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के लिए मौसम बना बाधा, 1 से 2 दिनों शुरू होगा ट्रायल

चेयरमैन-II  की और से सतीश ठाकुर ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। नरेंदर ठाकुर ने 29, पुनीत ने 23 और लवेश ने 16 रनों का योगदान दिया।   निर्धारित 201 लक्ष्य  का पीछा करते हुए डायरेक्टर-II की टीम 9  विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।  डायरेक्टर-II की और से अरुण ने 47 , सनी ने 39 और संदीप भारद्वाज ने 11 रन बनाए। चेयरमैन-II की और से लवेश  ने सर्वाधिक 4 और योगेश ने 2 विकेटस लिए।  सतीश ठाकुर को मैन-ऑफ़ दी मैच चुना गया तथा सनी को मैन-ऑफ़ दी टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।