ग्राम पंचायत शामलाघाट और गलोट पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

गलोट पंचायत में दिल्ली से आए ऑब्जर्वर दिलीप श्रीवास्तव ने किया अचानक दौरा, यात्रा का लिया जायजा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । टुटू विकास खंड की शामलाघाट और गलोट पंचायत में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। शामलाघाट पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नेहा ठाकुर और उपप्रधान यशपाल ठाकुर ने की। विशेष अतिथि के तौर पर बीडीसी सदस्य सुभाष वर्मा मौजूद रहे। उनके साथ संजीव कुमार, प्यार सिंह कंवर, सुमित ठाकुर, मिनाक्षी गोयल, रितु रघुवंशी, बॉबी बंसल, इंदर सिंह, सोम मेहता, नंदलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

पंचायत उप प्रधान यशपाल ठाकुर ने कोविड के दौरान जो महिलाओं के खाते में 500 रुपए की जो किस्त आई है, उसे भी याद दिलाया। उन्होंने बताया कि जन धन खाते के आधार पर ही यह पैसा अकाउंट में आए हैं। जितेंद्र भारद्वाज ने विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी। और बताया कि किस तरह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक से आए सुरेंद्र शर्मा ने बैंकों से दिए जाने वाले लोन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में 185 लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई।
सेल्फ हेल्प ग्रुप कंडा ने नाटक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में बताया।  प्रीति ठाकुर ने पीएमवीवाई योजना के बारे में बताया कि किस तरह से उन्हें इसका लाभ मिला। मेरी कहानी मेरी जुबानी में नंदलाल ने बताया कि किस तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है।  मीना कुमारी ने उज्जवला योजना के बारे में बताया कि किस तरह से उन्हें इसका लाभ प्राप्त हुआ है।
डॉ अतुल स्वास्थ्य विभाग से, आशा वर्कर जयंती शर्मा, आशा शर्मा, उर्मिला, कमलेश मौजूद रही।  उधर गलोट पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रंजना ठाकुर, उप प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने की।  वार्ड सदस्य परवीन ठाकुर, सुनीता कुमारी, कमलेश, रितु ठाकुर, जगदीश शर्मा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में अदिति ने मेरा देश सोने की थी और रहेगी कविता सुनाकर मंच को तालियों से सराबोर किया। नन्हे बच्चों ने मेरी देश की धरती नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती बचाओ का संदेश दिया। डाक विभाग से आए कामेश्वर शर्मा ने पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की जानकारी दी। यहां पर कुल लोगों की संख्या 190 रही।  बैंक, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग आदि से आए अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आराधना ग्रुप गलोट ने मेरा देश मेरा वतन गीत पेश किया।  कार्यक्रम में दिल्ली से ऑब्जर्वर दिलीप श्रीवास्तव ने यात्रा का अचानक दौरा किया।