आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। वर्मा ज्वेलर्स द्वारा दिवाली की बंपर स्किम ने इस बारी अपने ग्राहकों को 50 लाख के ईनाम जितने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। वर्मा ज्वेलर्ज का ये अपने ग्राहकों के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा दिवाली बम्पर ऑफर रहा । जिसमें एक साथ एक दो नहीं बल्कि तीन तीन होंडा अमेज कारें जितने का मौका महज 5 हजार चांदी की शॉपिंग और 25 हजार सोने व डायमंड के आभूषण की खरीद पर उपलब्ध करवाया जा रहा था इसी के साथ इस बम्पर ईनामी योजना में इस वर्ष “शॉप एन्ड विन’ ऑफर में उपहारों के रूप में 20 LED टीवी 32”, 20 रेफ़्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन, 20 स्मार्ट वॉच, 20 एलेक्सा और 20 ट्रॉली बैग के साथ साथ अन्य भी कई ढेर सारे ईनाम रखे गए । वहीं वर्मा ज्वेलर्स के दिवाली बम्बर योजना में Winner रहे
1st Honda Amaze Winner -Sanjay , Shimla Coupon No-13942
2ND Honda Amaze Winner -Shruti Chauhan,Kotkhai, Coupon No – 17459
3RD Honda Amaze Winner-Indu Rajpoot , Chambagat,Coupon No- 10528
यह भी पढ़े:-बुशैहर कल्याण सभा, शिमला कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने का लिया गया निर्णय
ग्राहकों ने लकी ड्रा में जीतकर अपनी खुशियों में चार चाँद लगा दिए। ग्राहकों ने ईनाम के लिए प्रसन्ता व्यक्त करते हुए वर्मा ज्वेलर्स का आभार जताया उन्होंने कहा हमने कभी सोचा नहीं था की वर्मा ज्वेलर्स में खरीददारी कर हम ईनाम के भागीदार बनेंगे हम तो सिर्फ आभूषण लेने आए थे हमे यहां आकर पता चला था की आभूषण खरीदने पर दिवाली बम्पर स्कीम चली है और इस स्किम के तहत कूपन निकलेगा जो हम खुद ही ड्रॉबॉक्स में डालेंगे हमे उम्मीद नहीं थी की हम वर्मा ज्वेलर्स के लकी ड्रा विनर बनेंगे हमे वर्मा ज्वेलर्स की ये योजना बहुत ही नायाब लगी गहने तो खरीदे ही साथ ही हमे हजारो के ईनाम भी मिले I