जैलानाला सड़क के विस्तारीकरण के लिए भेजी गई डीपीआर, साडा बैरियर पर आवश्यक संख्या में होमगार्ड के जवानों की तैनाती करने के दिए गए निर्देश

0
3
????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

कुल्लू। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण  मणिकर्ण (साडा) की  बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष साडा आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में  साडा  के अंतर्गत किये  जा  रहे विभिन्न  विकास कार्यों की समीक्षा की  गई।   उपायुक्त   ने बताया कि साडा के  अंतर्गत कसोल व  मणिकर्ण पंचायत आती हैं ।उन्होंने कहा कि कसोल में  जैलानाला   सड़क के विस्तारीकरण का प्राक्कलन  लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कर  डीपीआर  मंजूरी के लिए भेजी गई है। उन्होंने  साडा  बैरियर पर आवश्यक संख्या में होमगार्ड के जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों की आवाजाही  बढ़ने से व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री ने किया आईटी पार्क चैतडू का औचक निरीक्षण, एक वर्ष में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि  मणिकर्ण  मंदिर के पास पर्यटन विभाग की भूमि पर घाट का निर्माण के निर्देश दिये ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को  और बेहतर सुविधा मिल सके साथ ही पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल  सके। उन्होंने  कहा कि कसोल – ग्राहन  सड़क    का  निर्माण नाबार्ड  के अंतर्गत किया जाएगा   जिसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीघ्रता  से आगे बढ़ने के निर्देश दिए। बैठक में  साड्डा बैरियर में एक तरफ की  क्षतिग्रस्त लेन  को दुरुस्त करने के लिए सात  लाख रुपए के राशि भी मंजूर की।  उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी भुंतर को साड्डा बैरियर पर टॉयलेट के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने  के निर्देश  दिए।  उन्होंने  जानकारी दी कि 11 लाख रुपए की लागत से कसोल  में नेचर पार्क के साथ फुटपाथ का निर्माण किया गया है उन्होंने पंचायतों  के प्रतिनिधियों  से  भी इस फुटपाथ के पास  वाहन न खड़ा करने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया है ताकि ट्रैफिक जाम  से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि इस स्थान पर  सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए।

 

उन्होंने  कहा कि मणिकर्ण बस स्टैंड के निर्माण के  लिए 20 लाख रुपये की राशि जारी की गई है तथा यहां पेवर  बिछाने  का कार्य  पूर्ण हो  गया है।  उन्होंने बस स्टैंड पर जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने  के निर्देश दिए ।  उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा नेचर पार्क कसोल में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर दिया गया है जिसको  बैठक में मंजूरी  प्रदान की गई।  उन्होंने पुलिस विभाग को कसोल व् मणिकर्ण में  सीसीटीवी  कैमरे इंस्टॉल करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने  कसोल  में वन विभाग की भूमि पर किये गए अवैध कब्जों  को  हटाने की कार्रवाई  को सख्ती से अंजाम देने  के भी निर्देश दिए।  उन्होंने घर घर जाकर कूड़ा एकत्र  करने  के लिए निविदा सम्बन्धी  प्रक्रिया को भी शीघ्र संपन्न करने के  निर्देश दिए ।  बैठक में ग्रहण नाला में  प्रोटेक्शन  वाल लगाने तथा साड्डा के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक मशीन स्थापित  करने को मंजूरी दी  गई ।