शिक्षा मंत्री का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 27 व 28 दिसम्बर, 2023 को जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे पंचायत घर खरला का उद्घाटन के पश्चात प्रातः 11 बजे नालटीबाओ एचबी नकसेटली से धारी कुप्पर सड़क का उद्घाटन करंेगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री ने पराला में 100.42 करोड़ रुपये से निर्मित अत्याधुनिक फल विधायन संयंत्र का किया लोकार्पण

उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 28 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत जगतान गलछु गरली कोठु सड़क का भूमि पूजन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 12ः30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांदल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।