इग्नू के पी-एच0डी0, बी0एस0सी0 (नर्सिंग) तथा बी0एड0 कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जुलाई 2023/जनवरी, 2024 सत्र् हेतु पी-एच0डी0, बी0एस0एसी0 (नर्सिंग) पोस्ट बेसिक तथा बी0एडकार्यक्रमों में प्रवेश के लिए रविवार, 7 जनवरी 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में चार परीक्षा केन्द्र- इग्नू अध्ययन केन्द्रराजकीय महाविद्यालयकोटशेरा (शिमला)हमीरपुरधर्मशाला तथा बिलासपुर बनाए गए हैं।

 

प्रवेश परीक्षा दो सत्रों (पी-एच0डीतथा बी0एस0एसी0 (नर्सिंग) प्रातः 10:00-01:00 बजे तथा बी0एडदोपहर 02:00-04:00 बजे) में आयोजित की जाएगी। युनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं और इग्नू की वैबसाइटः www.ignou.ac.in  पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना हॉल टिकट वैबसाइट से डाउनलोड कर प्रिट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:-पूर्वोत्तर क्षेत्र में तकनीकी बदलाव- नवाचार के माध्यम से विकास को गति —  जी किशन रेड्डी , पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रशिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।